सिद्धार्थनगर : पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। आज पशु चिकित्सालय नौगढ़ सदर द्वारा नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर अंतर्गत ऑफिसर कॉलोनी के जगदीशपुर गांव में पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन ऑफीसर्स कॉलोनी के जगदीशपुर गांव के निवासी सतीश कुमार रस्तोगी के सहयोग से किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में 32 पशुपालकों के 143 पशुओं को, जिसमें गाय, भैंस, बकरी इत्यादि सम्मिलित हैं, निशुल्क दवा का वितरण किया गया। तथा 78 गोवंश महिषवंश का खुरपका मुंहपका का टीकाकरण भी किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने कीड़े से संबंधित दवा, किलनी से संबंधित दवा,घाव से संबंधित दवा, दस्त बुखार से सम्बंधित दवा का वितरण निःशुल्क किया गया तथा इस कैंप में विशेष रुप से सहयोग करने वाले सतीश कुमार रस्तोगी के प्रति भी आभार जताया। पशु चिकित्सा शिविर के दौरान गांव के निवासी सुनील कुमार। रस्तोगी, दीपक प्रेमचंद, किसलावती, ऊषा सहित पशु चिकित्सा स्टाफ में नरेंद्र यादव, राजेंद्र कुमार, महेंद्र पाल उपस्थित रहे।