देशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज : बाढ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया व फसलों क्षति मुआवजा का अशवसन
डुमरियागंज : सिद्धार्थनगर डुमरियागज तहसील के अन्तर्गत उपजिलाअधिकारी त्रिभुवन जी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खंता ,जुडीकुइयां धनोहरी, नेबुआ आदि सहित 13 गांव का निरीक्षण किया गया।
लोगों को अवगत कराया गया कि सभी नदी के किनारे डूबे गए उन्हें फसल क्षति का मुआवजा अति शीघ्र दिया जाएगा, साथ ही आवश्यक प्रबंध किए गए। बाढ प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर उन्हें सहायता देने की बात कही। इस अवसर पर त्रिलोकपुर थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा व तहसील के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।