गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर : सीडीओ ने धनगढ़िया में संचालित वृहद गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर। जिले के विकास खण्ड जोगिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनगढ़िया में संचालित वृहद गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा शुक्रवार को किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, ग्राम सचिव, केयर टेकर उपस्थित रहें। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 184 गोवंश संरक्षित है। वर्तमान में 02 पशु बीमार है। जिसका उपचार करने के निर्देश दिये गयें। वहीं गौशाला में पानी व कीचड़ पाया गया। खण्ड विकास अधिकारी को अतिशीघ्र कीचड़ एवम गन्दा पानी का निकाल कर सफ़ाई करने एवं आवश्यकतानुसार ब्रिक सोलिंग करने के निर्देश दिया गया। निर्मित 04 शेड में से शेड संख्या 1 में भूसा रखने के कारण गोवंश के लिए जगह कम पड़ रही हैं। जिसे किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिया गया। गोवंश के लिए पर्याप्त भूसा, पशु आहार का अवलोकन किया गया। भूसा व पशु आहार पाया गया। मौके पर हरा चारा का प्रयोग नहीं किया जा रहा था, हरा चारा के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया की नियमित रूप से हरा चारा का प्रयोग करें। गौशाला में पीने वाले पानी के हौज की नियमित सफाई करने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि गौशाला में 04 केयर टेकर कार्यरत है, जिनका मानदेय जून माह तक दिया गया है। मौके पर मात्र 2 केयर टेकर उपस्थित मिलें। स्टॉक रजिस्टर, केयर टेकर उपस्तिथि पंजिका एवं अन्य रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अद्यतन करने के निर्देश दिए गयें। गौशाला में निर्मित गोबर गैस प्लांट एवम सोलर प्लांट को सही ढंग से प्रयोग करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button