बांसी : सोसायटी आफ इंडिया की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
दैनिक बु़द्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। स्थानीय ब्लाक सभागार में दि बुद्धिस्ट गया। बैठक की शुरुआत पूर्व प्रांतीय संगठन शिश कुमार बौद्ध ने गौतम बुद्ध बाबा साहेब के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। रामधनी बौद्ध ने लोगों को चित्रण एवं पंचशील ग्रहण कराया ।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोर गौतम ने किया।
इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष , प्रांतीय संगठन मंडल महासचिव कोषाध्यक्ष गौतम मंडल सचिव कटेश्वर प्रसाद कनौजिया रामप्रकाश गौतम की उपस्थिति में तहसील इकाई का गठन किया गया जिसमें गिरीश चंद्र व जोखन प्रसाद को उपाध्यक्ष, हरीश आर्य को महासचिव, रामवृक्ष को कोषाध्यक्ष, आशीष गौतम को आडीटर, जय श्री प्रसाद को सचिव ,अश्वनी कुमार, सर्वेश गौतम, संतराम, अशोक कुमार को सचिव, रामसेवक, लोचन प्रसाद ,आनंद किशोर गौतम, अजय प्रताप, सर्वेश कुमार, श्रीचंद धारिया ,डॉक्टर गजेंद्र प्रताप बौद्ध को तहसील संगठन वा रामनानंद, राम प्रकाश, चंद्र प्रकाश को मंडल संरक्षक मनोनीत किया गया।