सिद्धार्थनगर: इंडोनेपाल बॉर्डर से 10.860 किग्रा चरस बरामद
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने चरस तस्करी करने वाले 3 तस्करों के पास से विभिन्न मात्राओं में 10.860 किग्रा0 अवैध चरस (कुल अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 08 लाख 60 हजार रु0 लगभग) बरामद किया है। वीर बहादुर परिहार के कब्जे से 3.047 किग्रा0 चरस, प्रथम महिला तस्कर के कब्जे से 3.093 किग्रा0 चरस व द्वितीय महिला तस्कर के कब्जे से 4.720 किग्रा0 चरस बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर थाना ढेबरुआ पर वीर बहादुर परिहार सहित दोनों अन्य महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आरोपी वीर बहादुर परिहार उर्फ गोपाल सिंह पुत्र मानबहादुर (उम्र 42 वर्ष) ग्राम गोडा कोट गुल्मी दरवार गांव पालिका वार्ड नं0 3 थाना तमघास जिला गुल्मी राष्ट्र नेपाल का निवासी है। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नेपाल से कम दाम में खरीदकर हिमांचल प्रदेश मे ले जाकर टूरिस्टो को अधिक दाम मे बेंचकर लाभ कमाते है।जिसे पीलर संख्या 567 बहद ग्राम मुड़िला थाना ढ़ेबरुआ से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 10.860 किग्रा0 अवैध चरस(कुल अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 08 लाख 60 हजार रु0 लगभग) 03 अदद मोबाइल फोन, 18580 रु0 भारतीय व 6495 नेपाली रुपया बरामद किया गया है।इस दौरान थानाध्यक्ष ढेबरुआ हरिओम कुशवाहा, एसएसबी के पंकज शाहा, सहायक सेनानायक 50वी वाहिनी, उ0नि0 बृजेश सिंह, थाना ढ़ेबरुआ ए एस आई सम्मी खोलिया (ई-कम्पनी) 50वी वाहिनी एसएसबी जनपद बलरामपुर, हे0का0 राजेश गौड़