उसका बाजार : अतिक्रमण की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार। नगर पंचायत क्षेत्र के राजेंद्रनगर वार्ड में गांव के सार्वजनिक रास्ते पर चबूतरा और सीढ़ी का निर्माण करने संबंधी देवेंद्र श्रीवास्तव की शिकायत के समाधान हेतु नियुक्त नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव बुधवार को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण किए गए रास्ते का निरीक्षण किया। हितायत देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए अनुरोध किया कहा कि अगर स्वयं अतिक्रमण नही हटाया गया तो नगर पंचायत प्रशासन इसे हटवाएगा। उन्होंने निरीक्षण स्थल से ही ईओ अभिनव श्रीवास्तव को फोन कर मौके पर अतिक्रमण हटाने के लिए अगली कार्यवाही करने की भी बात कही। इस दौरान कानूनदृगो गिरीश चंद्र मिश्रा, लेखपाल राम करन गुप्ता, धर्मवीर श्रीवास्तव मौजूद रहे। बता दें कि पिछले वर्ष 17 अगस्त को देवेंद्र श्रीवास्तव ने पड़ोसी द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण करने की शिकायत नगर पंचायत प्रशासन से किया था। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया, इससे इन्हें अपने घर आने जाने में समस्या होती है। इस एक वर्ष के भीतर देवेंद्र लगातार कार्यालयों के चक्कर लगाते रहे। थक हारकर 25 सितंबर को जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर से इस संबंध में शिकायत की तो प्रशासन के कान पर जूं रेंगा है। देवेंद्र को उम्मीद है कि अब यह अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।