गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : खेत मालिक को पता नहीं बेच दी करोड़ों की जमीन

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोलाबाजार/गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रौली निवासी हरिमेश दुबे की करोड़ों की जमीन भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे को बेच दिया। घटना की जानकारी के बाद पीड़ित के भाई की शिकायत पर गगहा पुलिस मामले में इस फर्जीवाड़े में संलिप्त छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। प्राप्त बिबरण के अनुसार मिश्रौली गांव निवासी शैलेंद्र कुमार दुबे ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरे भाई हरिमेश दुबे अरुणाचल प्रदेश में शिक्षक हैं वह गांव पर नहीं रहते हैं। अपनी संपत्ति की देखरेख की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से मेरे ऊपर छोड़ दिए हैं।

जब कोई फंक्शन पड़ता है तभी वह आते हैं और चले जाते हैं मुझे गांव में यह सुनने को मिला कि मेरे भाई ने अपनी संपत्ति पूर्ण रूप से बेच दी हैं तो मैं फोन के माध्यम से अपने भाई से बात की तो पता चला कि नहीं हुआ संपत्ति बेची नहीं है तब मैं तहसील और बैंक का चक्कर लगाया पता चला कि फर्जी आधार कार्ड बनवा कर करोड़ों की जमीन बेच दी है क्षेत्राधिकारी बांसगांव के निर्देश पर पुलिस बारह दिन बाद मंटू निवासी सिधुवापार थाना बड़हलगंज, शांति भूषण तिवारी लखनापार थाना बड़हलगंज, बटेर कृष्ण पांडे थाना एकौना, राम छबीले मिश्रा निवासी मिश्रौली थाना गगहा, संत प्रसाद निवासी मिश्रौली थाना गगहा पर मुकदमा धारा 419, 420, 504 ,506 में दर्ज कर गगहा पुलिस कारवाही शुरू कर दिया है।

 

Related Articles

Back to top button