गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों मे मचा कोहराम

कर्सर............पुलिस की पुष्टि के अनुसार हत्या या आत्महत्या स्पष्टीकरण के बाद होगा घटना का खुलासा

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा और जांच शुरू कर दी। मामला सतरिख थाना क्षेत्र के देवकहा मजरे मंजीठा गांव का है जहां शुक्रवार के भोर प्रवेश कुमार वर्मा 45 वर्ष जो पारा कुंवर स्थित अपने खेत की रखवाली पर गया था जहां पर सुबह लोगों ने मृत पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों भी दंग रह गए।

मृतक युवक के एक बच्चा व पत्नी सुनीता रो-रो कर अपने पति की हत्या किया जाने का आशंका जाहिर करते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है वही एडिशनल एसपी व फारसिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है पुलिस के अनुसार मृतक युवक के पास एक तमंचा व सुसाइड नोट भी बरामद हुआ युवक के सर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हुई है जिससे पुलिस आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है परिजन आत्महत्या पर नहीं हत्या के जाने का अंदेशा जाहिर कर रहे हैं। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि युवक के सर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है व मामला संदिग्ध होने पर विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button