गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: श्री राम बिलास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड मेडिकल साइंसेज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया भव्य आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। जीवन ज्योति सेवा संस्थान ट्रस्ट के अधीन श्री राम बिलास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड मेडिकल साइंसेज, डॉ.विमल कुमार द्विवेदी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं पी0एम0डी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के छात्र/छात्राओं द्वारा एवं संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर डा.अनीता द्विवेदी, डा.विमल कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में एकडमिक डायरेक्टर डा. निखिता द्विवेदी, इशिता द्विवेदी के नेतृत्व में इंस्टिट्यूट प्रिंसिपल एवं समस्त प्रोफेसर एवं छात्र/छात्राओ के उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ ध्वजा रोहण किया गया इस दौरान छात्र/छात्राओ के द्वारा भारत माता की जय के जयघोष से पूरा परिसर गूंजता रहा।

मैनेजिंग डायरेक्टर डा.अनीता द्विवेदी ने अपने संबोधन में लोगों को राष्ट्र, तिरंगा, देश प्रेम के प्रति जागरूक करते हुए हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। डा.विमल कुमार द्विवेदी ने छात्र/छात्राओ एवं देश वासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही स्वरचित कविता कोटि शब्द से नमन करूं, भावो से अमृत गाथा गाऊ मैं। विश्व शिरोमणि हे भारत, तेरी धरती पर लहराऊ मै। से माहौल को खुश नुमा बना दिया। इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल अरविंद शंकर, प्रधानाचार्या जूही शुक्ला पी0एम0डी0 की प्रधानाचार्य निधि त्रिपाठी ने सभी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दिया इस मौके पर प्रोफेसर दिलीप मिश्रा, मोहम्मद असलम,राजन वर्मा, रोहित गुप्ता, अर्पिता श्रीवास्तव, इन्द्रजीत तिवारी, रवि श्रीवास्तव, शिवानी द्विवेदी, बीना, संतोष कुमार, आरज़ू,सीमा पाण्डेय,सपना त्रिपाठी सहित तमाम छात्र छात्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन संस्था के चेयरमैन ई. श्री राम बिलास द्विवेदी के आशीर्वचनो व शुभकामनाओं द्वारा शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि के साथ सम्पन हुआ।

Anamika

Related Articles

Back to top button