सिद्धार्थनगर : सोनौली बांध होते हुए बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का विधायक ने किया दौरा
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। विधानसभा शोहरतगढ़ ग्राम पंचायत बैजनथा के बैरिहवा में सोनौली बांध होते हुए बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का निरीक्षण शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने गुरुवार को किया। इस दौरान उन्होंने नाव की सहायता से बाढ़ से प्रभावित गांवों में गयें। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दैवीय आपदा में सरकार व प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।किसी भी प्रकार की समस्या होने होने पर उन्हें लोग सूचना दें। समस्या के समाधान का पूरी तरह से प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन को बाढ़ से प्रभावित गांवों में नावों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है और बाढ़ से नुकसान हुई फसल का मुआवजा पीड़ितों को ईमानदारी से मिलें, इसके लिए भी कहा गया है। इस दौरान पर ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद चौधरी, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिराम निषाद, उरामदास मौर्य, राजकपूर, चौतु, फागू, छोटकू, ललाऊ, ईमानदार, दयाशंकर आदि लोग मौजूद रहेंगे।