बलरामपुर में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर योगाभ्यास किए। योग दिवस पर योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को योग कराया और योग के महत्व बताए। योग प्रशिक्षकों ने लोगों को योग व प्राणायाम के विभिन्न आसन सिखाकर निरोग रहने के मंत्र दिए। 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून शुक्रवार आज बलरामपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव आनंद सागर रहे। जिनके द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद के सभी बड़े संस्थानों और पार्कों में आयोजित किया गया। बलरामपुर के स्पोर्ट स्टेडियम में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए और योगाभ्यास किया। बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में वात्सल्य पब्लिक स्कूल के तमाम नन्हें छात्रों द्वारा योगाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह ने वात्सल्य पब्लिक स्कूल के तमाम नन्हे छात्रों को सर्टिफिकेट दिया और उत्साहवर्धन किया।
वहीं पूरे जनपद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो से तीन लाख लोगों ने योगाभ्यास किया। आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह ने कहा कि योग भारत की वह पौराणिक संस्कृत का अभिन्न अंग है, जितना पुराना है उतना ही नवीन है। योग हमारे मन मस्तिष्क पर और शरीर पर हमारा खुद का काबू स्थापित करने की पौराणिक विधा है। योग हमें अनुशासित बनता है और हमारे चरित्र का निर्माण करता है।वहीं योग के महत्व पर जानकारी देते हुए योग प्रशिक्षक डा. अमरजीत सिंह ने कहा कि योग शारीरिक ऊर्जा को संतुलित करने में मदद करता है। सेहतमंद रहने के लिए नियमित योग की क्रियाएं करनी चाहिए। योग मानव को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की पुरानी विधा है। जीवन ऊर्जा का खेल है। नियमित योग करने से हमारे शरीर के अंदर ऊर्जा का संतुलन बनता है। ऊर्जा का संतुलित संचार होने से रोग मुक्ति व अच्छे विचारों का समावेश होता है।वर्तमान जीवन शैली में स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के लिए योग जरूरी है। जनपद में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं आयोजित योग दिवस में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल रहे। साथ ही तमाम विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभा किया और योग सीखा। जनपद के विभिन्न स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया। बलरामपुर के तुलसी पार्क सहित बलरामपुर नगर के सभी पार्कों में मनाया गया। वहीं जिला कारागार, सीएमओ कार्यालय, संयुक्त जिला चिकित्सालय, डीएम ऑफिस, पुलिस सिविल लाइन, एमएलके महाविद्यालय सहित जनपद के तमाम संस्थाओं में योग दिवस मनाया गया है।