गोरखपुर : बीआरसी कर्मी को दी गई श्रद्धांजलि
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़हलगंज में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतक स्व आनंद प्रजापति के आत्मा के शांति के लिए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मृतक आनंद प्रजापति बीआरसी बड़हलगंज में समन्वयक प्रबंधन सूचना प्रणाली के पद पर कार्यरत थे। विगत 8 मई को ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़हलगंज से वापस घर जाते समय कोपागंज के ढेकवारा मोड पर बुधवार की शाम लगभग 6 बजे आगे निकलने की होड़ में ओवरटेक करते हुए स्कार्पियो ने आगे जा रही आनंद की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें उनकी मृत्यु हो गई।
इस अवसर पर अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोजित राव डॉ विपिन शाही हरिलाल निषाद विपुल राय विवेकानंद मिश्र राम किसुन सिंह धर्मेंद्र कुमार राव रमायन प्रसाद हंसा यादव हरेंद्र कुमार कमलेश राधेश्याम मौर्य अखिलेश कुमार रामवृक्ष अशोक कुमार साहनी राहुल श्रीवास्तव अमीन खान सहित आदि लोगों ने स्वर्गीय प्रजापति को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।