गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : डी.फार्मा एलोपैथिक के 104 छात्रों में टैबलेट का वितरण

संचार क्रान्ति के समय में शिक्षा के लिये बहु उपयोगी है टैबलेट-संजय चौधरी

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार मे डी.फार्मा एलोपैथिक के 104 छात्रों में टैबलेट का वितरण किया। कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार छात्र हितों के लिये अनेक कदम उठा रही है। आज के संचार क्रान्ति के युग में बेहतर शिक्षा के लिये टैबलेट छात्रों के लिये बहु उपयोगी साबित हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दूबे ने कहा कि फार्मासिस्ट, नर्सिंग, आयुर्वेद, होम्योपैथ आदि विधाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिये टैबलेट बहु उपयोगी साबित होगा और वे विश्व व्यापी फलक पर अपने क्षेत्र में ज्ञान अर्जित कर स्वास्थ्य सेवाओं को सबल बनाने में सहायक होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. विकास सोनकर, विशिष्ट अतिथि डा. ए.के. वर्मा, जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र वर्मा, डा. राम प्रकाश, प्रैक्सिस विद्या पीठ के प्रबन्धक प्रशान्त पाण्डेय आदि ने शिक्षा के क्षेत्र में टैबलेट के बहु आयामी उपयोग से परिचित कराया। छात्रों को जब टैबलेट मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।

वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट के निदेशक आलोक रंजन ने कहा कि फार्मासिस्ट, नर्सिंग, आयुर्वेद, होम्योपैथ आदि की कक्षायें शासन स्तर पर नियमानुसार संचालित करायी जाती है। इसके साथ ही सुयोग्य शिक्षक उनका मार्ग दर्शन करते हैं। प्राचार्य डा. पवन कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुये डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट के शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रा पूजा यादव, प्रियंका, प्रिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में घनश्याम गुप्ता, भूपेन्द्र चौधरी, वीरेन्द्र वर्मा, सन्तोष शुक्ल के साथ ही अनेक छात्र, अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने किया। इस अवसर पर डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button