उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
उसका बाजार : सांसद ने बधाया ढाढस,हर सम्भव मदद करने का आश्वासन
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार। एसएनबी कस्बा के लोहिया नगर वार्ड के निवासी राजदेव का पुत्र पिंकू 27 अगस्त को कूरा नदी में डूब गया था । 28 अगस्त को दोपहर बाद पड़ोसी महराजगंज के बेलसड गांव के पास नदी में डूबे पिंकू का शव मिला था।
गुरुवार को सांसद जगदम्बिका पाल ने उनके घर जाकर परिजनों को ढांढस बधाया है। सांसद ने माता व पिता को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार जायसवाल, पूर्व प्रधान सरोज शुक्ला, अनूप सिंह, सुनील, सोमनाथ मिश्र आदि रहे। फोटो परिजन का ढाढ़स बढ़ाते सांसद जगदम्बिका पाल।