सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालयों में आज आयोजित होगी नेट की परीक्षाएं
15 व 16 सितंबर को विद्यालय पर आयोजित होगी नेट की परीक्षा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में नेट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है यह परीक्षाएं 15 व 16 सितंबर को विद्यालय पर आयोजित होगी। परीक्षाएं नकल विहीन व पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक विद्यालय पर पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने बताया कि सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य, लर्निंग आउटकम पर आधारित यह परीक्षा कक्षा 1 से 3 तक 15 सितंबर एवं कक्षा चार से लेकर 8 तक 16 सितंबर को आयोजित होगी यह परीक्षा कल 1 घंटा 20 मिनट में संपन्न कराई जाएगी।
उसी दिन शिक्षक ओएमआर शीट का स्कैन भी करके परीक्षा का आकलन लोड करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा सकुशल, नकल विहीन व पारदर्शी तौर पर संपन्न करने के लिए फ्लाइंग स्काट टीम का भी गठन किया गया है जो परीक्षा के दौरान विद्यालयों को चेक करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि निपुण एसेसमेंट टेस्ट कि इस परीक्षा में सुबह 8.50 से 9 बजे तक कुल 10 मिनट शिक्षकों के द्वारा कक्षा चार से आठ तक के नामांकित उपस्थित बच्चों के प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट भरने के बारे में बताएंगे। इसके बाद 9 बजे से 10 बजे तक कुल 60 मिनट शिक्षकों द्वारा कक्षा 1 से 3 तक नामांकित बच्चों को मार्कशीट भरे जाएंगे। कक्षा चार से आठ तक के बच्चों द्वारा इस दौरान प्रश्न पत्रों को हल भी किया जाएगा। इस दौरान महत्वपूर्ण बात यह है कि कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे व चार से लेकर आठ तक के बच्चों का ओएमआर शीट स्वयं बच्चों द्वारा भरा जाएगा। अंत में उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा के लिए प्रत्येक विद्यालय पर पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है जो दूसरे विद्यालय से जाएंगे। डुमरियागंज विकासखंड में कुल 55 पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।