उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोरखपुर: आयुष विवि के शिलान्यास कार्यक्रम में झूमकर बरसे बादल
कर्सर.............राष्ट्रपति बोले-इन्द्रदेव भी आशीर्वाद देने आए हैं
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोरखपुर के पिपरी में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विवि का शिलान्यास किया।
इस विवि का नाम महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने सम्बोधन की शुरुआत में ही इसका स्वागत कुछ अलग ढंग से किया। उन्होंने कहा कि भगवान इन्द्रदेव भी अपना आशीर्वाद देने हम सबके बीच में आ गए हैं भारतीय शास्त्रों में एक मान्यता है कि कोई शुभ कार्य यदि सम्पन्न हो रहा हो उस दौरान यदि आकाश से पानी की बूंदे गिरने लगें तो उसे कहा जाता है कि यह शुभ से अद्यतम शुभम हो गया है।