उत्तर प्रदेशकुशीनगरदेशब्रेकिंग न्यूज़
कुशीनगर: खोये हुए पासबुक व पैसा को आरक्षियों द्वारा महिला को सौप कर ईमानदारी का परिचय दिया
दैनिक बुद्ध का संदेश
कुशीनगर। थाना को0 हाटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा हाटा पर बैंक से पैसा निकालने आयी महिला सानू खातून पत्नी कैश अंसारी निवासी पडरी थाना हाटा जनपद कुशीनगर का 8500 रुपए और पासबुक बैंक के बाहर गिरा था।
जिसे ड्यूटी पर तैनात का0 सूरजदेव सिंह व का0 रिंकू प्रसाद को मिला था। उक्त आरक्षियों द्वारा महिला का पता लगाकर थाना स्थानीय पर महिला को बुलाकर पैसा व पासबुक सौप कर इमानदारी का परिचय दिया पैसा मिलने पर महिला ने हाटा पुलिस के साथ साथ उक्त आरक्षियों को धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया।
news by : अनामिका