बस्ती : दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में मनाया गया गांधी जयंती
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रबंधक जे.पी. सिंह ने ध्वजारोहण किया, इसके बाद दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस कॉस्ट्यूम पहनकर सभी को इन दोनों महानुभावों के पद चिह्नों पर चलने की सीख दी गई।इसके बाद विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों संग स्कूल से लेकर कृष्णा मिशन तक स्वच्छता अभियान चलाया गया और सभी को स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य डी.के. त्रिपाठी, गणेश राम, हर्षिता पांडे, सीसीए हेड दिव्या त्रिपाठी, इनचार्ज वेद प्रकाश सिंह,दिनेश यादव, भूपेंद्र त्रिपाठी, स्वाति सिंह, वंदना पांडे, रेनू पांडे, सीमा सिंह, शिवेंद्र त्रिपाठी, अंगद चौरसिया और स्कूल हेड गर्ल हिमांशी पांडे हेड बॉय अंकित यादव सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।