उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बाराबंकी : कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से पुआल के ढेर में लगी आग
कर्सर..................मिनटों में जानवरों का 8 बीघे का चारा जलकर खाक, आग की लप्टो से पूरे गांव में तबाही का मंजर

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरा घाट गांव मे कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से लगी पुआल के ढेर में आग सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। सतरिख थाना क्षेत्र के टिकरा घाट गांव में मुन्ना लाल यादव के मकान के समीप खाली जगह पर उन्होंने अपना पुआल का बड़ा सा ढेर लगा रखा था शुक्रवार दोपहर कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गई।
देखते ही देखते पुआल तेजी से जलने लगा। जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया पहुंचकर गाड़ी ने पूर्णतया आग बुझाई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि समय से दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है जानवरों के लिए चारा के लिए पुआल ही जला है और कोई नुकसान नहीं हुआ।