बहराइच : शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते कोचिंग के आड़ में चल रहे अवैध विद्यालय
दैनिक बुद्ध का सन्देश
विशेश्वरगंज/बहराइच। विकास खंड क्षेत्र विशेश्वरगंज में बिना मान्यता के कई स्कूल का संचालन कर सैकड़ों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। सिस्टम की लाचारी कहें या फिर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत, कारण चाहे कुछ भी हो। लेकिन सच्चाई यहीं है कि नियमों को ताक पर रखकर स्कूल संचालक अपनी रोटी सेंक रहे है। कुछ स्कूल कोचिंग सेंटर की आड़ में अपने अवैध स्कूल का संचालन कर रहे। जबकि कोचिंग सेंटर में सिर्फ 16 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का दाखिला लेने का प्राविधान है। कोचिंग सेंटर के लिए समय सीमा भी उत्तर प्रदेश कोचिंग अधिनियम में निर्धारित कर दी गई है ।
क्षेत्र के लक्खाराम पुर,चंद्रवा ,बालापुर समेत लगभग आधा दर्जन अवैध स्कूल व मदरसा संचालित है। शिक्षा विभाग भी दिखावे के लिए सिर्फ कागजों में कार्रवाई करता हुआ दिखाई दे रहा हैं जबकि शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से दूरभाष द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि लेटर जारी करवाया गया है और सभी खण्ड शिक्षा अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है कि जांच करके रिपोर्ट दें कि हमारे क्षेत्र में कोई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय नहीं चल रहा है,अगर तत्काल में कोई भी विद्यालय चलता पाया गया तो विद्यालय पर कार्रवाई तो की ही जायेगी,साथ में खण्ड शिक्षा अधिकारी के ऊपर भी विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।