सिद्धार्थनगर : सोशलिस्ट लीडर बी0पी0 मंडल की 106 जयन्ती धूमधाम से मनाया गया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर में सोशलिस्ट लीडर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मंडल कमीशन के सूत्रवाहक बी0पी0 मंडल की 106 जयन्ती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने किया तथा संचालन करते हुए जिला महासचिव कमरूजाम खान ने कहा कि बी0पी0 मंडल ने देश के शोषित ओर पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिलाने में अहम भूमिका निभायीं। कार्यक्रम को सम्बोधन में जिलाध्यक्ष लाल जी यादव ने कहा कि बी0पी0 मंडल के पद चिन्हों पर पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रदेश सचिव बेचाई यादव ने कहा कि बी0पी0 मंडल ने देश के दबे, कुचले और शोषित समाज खासकर दलितों, पिछड़ों आदिवासियों को बराबरी का हक़ दिलाने के लिए जीवन भर संघर्षों किया। राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि उनके जीवनकाल के संघर्ष से हम लोगों को सीख लेना चाहिए कि बिना संघर्ष के जीवन में कुछ नही मिलने वाला है। कार्यक्राम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी, अजय उपाध्याय, चन्द्रभान, मो0 हारुन, जय प्रताप यादव, तिलकराम यादव, पारसनाथ विश्वकर्मा, लवकुश सैनी, अमीरुल्लाह, चन्द्रजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।