उत्तर प्रदेशबहराइच
देर रात अचानक 60 वर्षीय रीता देवी के ऊपर भेड़िए ने किया हमला
घायल वृद्ध महिला को सीएचसी ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत किया घोषित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महसी ग्राम पंचायत के कुम्हारन पुरवा गांव निवासी करीब 60 वर्षीय रीता देवी अपने घर में सो रही थी। तभी देर रात अचानक भेड़िए ने हमला कर दिया। रीता देवी के चीखने की आवाज सुन परिजन दौड़े; तभी भेड़िया रीता देवी को घायल अवस्था में छोड़ भाग खड़ा हुआ। परिजन आनन फानन में सीएचसी महसी ले गए ; जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह पहुंचे ; मौके का निरीक्षण किया और परिजनों को ढांढस बंधाया। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने वैधानिक कार्यवाही शुरू की। ज्ञात हो कि बीते डेढ़ माह में पांच मासूम व एक वृद्ध महिला को भेड़िए ने अपना निवाला बनाया है जबकि ढाई दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है।