गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधबहराइच

नकली नोटों की पकड़ी गई खेप के साथ पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

रूपईडीहा / बहराइच | नकली नोटों की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त | गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से ₹500 की दो गड्डी नोट बरामद की गई ; गहनता से चेक करने पर सभी नोट नकली साबित हुई; तत्पश्चात अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया | प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा मय हमराह पुलिस बल व गुप्त एजेंसियो द्वारा आज समय 06.50 बजे इण्डो नेपाल बार्डर के समीप ICP रोड पर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त कैलाश पुत्र रंगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी मिरनपुरवा थाना मोतीपुर बहराइच को गिरफ्तार किया गया ; जिसकी तलाशी से 500 रूपये की दो गड्डी मिली । बरामद गड्डी के नोटों को चेक किया गया ; तो प्रथम दृष्टया सभी नोट जाली प्रतीत हो रहे थे | बरामद भारतीय जाली नोट को गहनतापूर्वक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी चिन्हों को चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बरामद की गयी सभी पांच सौ रूपये के नोट जाली मुद्रा ही हैं । गड्डी को गिनने पर एक गड्डी में 100 नोट व दूसरी गड्डी में 44 नोट कुल 144 नोट (72000 रूपये जाली) बरामद हुए, जिनका सिरियल नंबर 9KW 119163 है कुल बहत्तर हजार (72000/-) रूपया भारतीय जाली मुद्रा है । पकड़े गये व्यक्ति से उसके पास से बरामद भारतीय जाली मुद्रा के बारे में कड़ाई से पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा लगभग 06 महीनों से भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी और व्यापार का काम करने की बात बताया । इस सम्बन्ध में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ थाना रूपईडीहा पर मु0अ0सं0 364/2024 धारा 179/180 बी.एन.एस पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 अनिल कुमार यादव ,उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा चौकी इंचार्ज बाबागंज ,का0 आशीष सिंह , का0 भरत सिंह यादव शामिल रहे |

Related Articles

Back to top button