गोण्डा : जिलाधिकारी ने की महिला कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अन्तर्गत भारतीय न्याय संहिता सप्ताह कार्यक्रम व जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में ही जिलाधिकारी ने उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के तहत 21 बच्चों को लैपटाप का वितरित करते हुए बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि लैपटाप तकनीकी शिक्षा से जुड़ने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें, जिससे आगे चलकर वह देश के विकास में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने मिशन वात्सल्य, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, स्पांशरशिप, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सेंटर, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) सहित महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को जोड़ा जाय। कार्यक्रम में भारतीय न्याय संहिता सप्ताह के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को नये कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मौली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा, क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, सीडब्लूसी अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, जेजेबी सदस्य अनुपमा श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप, औषधि निरीक्षक रजिया बानो, डा. सुवर्णा कुमार, अखलाक अहमद, जेपी यादव, चन्द्रमोहन वर्मा, आशीष मिश्रा, चेतना सिंह, यूनिसेफ के अनिल कुमार, रिचा तिवारी, पंकज कुमार राव, सिद्धनाथ पाठक, ध्रुवचन्द्र, नीतू त्रिपाठी, सत्यप्रकाश, प्रदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।