उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : टूटी-फूटी सड़क पर भरा पानी, आवागमन में परेशानी
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के पकड़ी से मस्जिदिया पिपरी होते हुए देवकलीगंज तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग के पकड़ी चौराहे पर हल्की बारिश के दौरान कीचड़ हो गया। इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क में बने गड्ढों में फंसकर राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं। पकड़ी से मस्जिदिया पिपरी होते हुए देवकलीगंज तक जाने वाली पांच किलोमीटर सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। पकड़ी चौराहे के आस-पास के ग्रामीणों ने उक्त सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है।