गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : वीडियो हुआ वायरल सांसद ने त्रिलोकपुर के एसएचओ को लगाई फटकार

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद के इटवा, डुमरियागंज, बढ़नी एवं भनवापुर ब्लाक में जहां बाढ़ का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है वही जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र में निकलकर जनता को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं सोमवार को डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने त्रिलोकपुर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच में जाकर उनसे वार्ता किया और सरकार द्वारा सुविधा व सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

इसी दौरान त्रिलोकपुर के एसएचओ विद्याधर कुशवाहा ट्रैक्टर पर बैठे नजर आए जिसको देखकर सांसद ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई सांसद ने कहा कि जहां पूरा क्षेत्र बाढ़ में डूबा हुआ है आम जनता सड़कों पर खड़ी है यहां तक कि उच्च अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी पानी में घुसकर जनता से वार्ता कर उनको सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं वही ट्रैक्टर पर बैठकर आप द्वारा क्या देखा जा रहा है सांसद की फटकार के बाद त्रिलोकपुर एसएचओ विद्याधर कुशवाहा तत्काल ट्रैक्टर से उतर गए और उन्होंने सांसद को बताया कि बाढ़ में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम को सूचना दे दी गई है लेकिन एसडीएम द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है वही सांसद ने कहा कि आज जनता रणधीर मिश्रा को बुला रही है आखिर क्या कारण है कि आप के रहते हुए पूर्व के थानाध्यक्ष को याद किया जा रहा है आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और आम जनता की जो भी समस्या है उसको दूर करने का प्रयास करें आपको बता दें कि सांसद जगदंबिका पाल लगातार भनवापुर डुमरियागंज इटावा के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में जाकर बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों से लगातार मिल रहे हैं उनको सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button