गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बार एसोसिएशन ने किया उपजिलाधिकारी को पत्र देकर कार्यवाही कीमांग

दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। बार एसोसिएशन डुमरियागंज के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रमणि पाण्डेय व महामंत्री एडवोकेट राम बहादुर यादव ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर एक अधिवक्ता के मामले में कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि बार एसोसिएशन डुमरियागंज के पंजीकृत सदस्य रजनीश कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने अधिवक्ता संघ को एक प्रार्थना पत्र देकर एक सहयोग माँगा है कि, मौजा बुढऊ तप्पा वैनिया के गाटा संख्या 547/0.4340 हे० में उनके पिता शारदा प्रसाद पाण्डेय व चाचा राधिका प्रसाद पाण्डेय के नाम से तनहा है तथा गाटा संख्या 426/0.4890 हे०, 416/1.1660 हे० व गाटा संख्या 668/3.7720 हे० में उनके पिता व चाचा का 1/2 हक व हिस्सा है, जिस पर धान की बोआई की गयी थी।

परन्तु गाँव के ही इन्द्रजीत पाण्डेय ने उलटकर जबरदस्ती धान की रोपाई कर दी है, जिसके सम्बन्ध में बार एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा उपजिलाधिकारी से कई बार शिकायत की गई, जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा द्वारा बाढ़ का हवाला देकर दो दिन का समय माँगा गया था। बार एसोसिएशन डुमरियागंज के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रमणि पाण्डेय व महामंत्री एडवोकेट राम बहादुर यादव ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर उक्त प्रकरण का तीन दिन के अंदर निराकरण कराने की मांग कि हैं और बताया कि मामले का निराकरण न होने की दशा में अधिवक्ता संघ आंदोलन को बाध्य होगा।

Related Articles

Back to top button