गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

पंपिंग सेट में ब्लास्ट होने से किसान हुआ गंभीर रूप से घायल ; अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वजीरगंज गांव में फसल की सिंचाई के लिए पंपिंग सेट को लेकर किसान अपने खेत पर गया था ; ज्यों ही इंजन को स्टार्ट किया त्यों ही स्टार्ट होने के दौरान कुछ ही देर में इंजन ब्लास्ट हो गया ; जिसकी चपेट में आकर किसान घायल हो गया ; घायल किसान को सीएचसी में भर्ती कराया गया ; जहां से उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ; लेकिन इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई | सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | मिली जानकारी अनुसार फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज निवासी मेराज (45) किसान थे। घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत की सिंचाई के लिए सोमवार सुबह वह पंपिंग सेट लेकर गए। इंजन जैसे ही स्टार्ट किया, कुछ ही मिनट में अलग आवाज के साथ इंजन में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आकर किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। खेत में काम कर रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने घायल को सीएचसी फखरपुर पहुंचाया। दोपहर 12 बजे हालत गंभीर होने पर किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज शुरू होने के आधे घंटे में ही किसान की मौत हो गई। जिस पर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बेटियां रोने लगी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Related Articles

Back to top button