सिद्धार्थनगर : दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्षों में हर वर्ष हो रहे विवाद में थानाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर सुलझाया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के तिगोड़़वा गांव में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थल पर दो पक्षों के बीच प्रतिवर्ष लगभग दशक बर्षाे से चल रहे विवाद का प्रभारी निरीक्षिका भाग्यवती पाण्डेय के पहल से शांति पूर्वक समाधान निकाल कर पूर्ववर्ती स्थान पर पंडाल लगवाकर मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना पूर्व पक्ष द्वारा स्थापित किया गया। शांति पूर्ण समाधान कराये जाने से क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षिका भाग्यवती पांडेय की आमजन में सराहना हो रही है। बताते चले कि विकास खंड मिठवल क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिगोड़़वा में कई वर्षों से मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थल को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। जिसको एक पक्ष अपनी जमीन बगल में मौजूद डिग्री कॉलेज में जाने के बदले इसे मिली हुई अपनी जमीन बता रहा है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि इस स्थान पर दशकों से मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया जाता रहा है।जिसको लेकर पिछले साल मामले ने तूल पकड़ा और प्रतिमा स्थापना का कार्य लगभग तीन से चार दिन तक रुका हुआ था हालांकि बाद में जब अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा हस्तक्षेप किया गया तो उसके उपरांत प्रतिमा स्थापित किया गया था। दोनों पक्षों द्वारा उक्त जमीन पर मुकदमा चलने की बात कही गई उस पर उच्चाधिकारियों ने कहा मुकदमे में जैसा निर्णय होगा उसका पालन कराया जायेगा, परन्तु इस वर्ष प्रभारी निरीक्षिका ने समय से पहले ही पहल शुरू कर दिया और उप जिलाधिकारी बांसी प्रदीप कुमार यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सतीश चन्द्र पाण्डेय के सहयोग से पूर्व स्थान पर पंडाल लगवाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करवा दिया। जिसका क्षेत्र में लोगों द्वारा सराहना कि जा रही है। उक्त बावत प्रभारी निरीक्षिका भाग्यवती पांडेय ने कहा कि दोनों पक्षों को समझा बुझाकर पंडाल स्थापित करा दिया गया है अब शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है फिर भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।