गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : जीवन में साफ सफाई स्वयं के साथ एक दूसरे को जागरूक करें- जमील

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की टीम ने बृहस्पतिवार को नेशनल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल नरकटहा में स्वच्छ भारत मिशन शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंर्तगत स्वच्छ सारथी क्लब के सफल आयोजन के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका के लिपिक व एस बी एम प्रभारी जमील अहमद ने विद्यालय के छात्रों को साफ सफाई तथा घर घर जा कर कूड़ा संग्रह व उसके निस्तारण के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आप सब अपने घर व आपस के लोगो को साफ सफाई के प्रति जागरूक करे उन्हें सड़क व रास्ते में कूड़ा न फेकने को कहे। उन्होंने कहा कि हर गली मोहल्ले में कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ी व सफाई कर्मी जाते है कूड़ा उन्हें दे। सड़क की साफ सफाई होने व कूड़ा उठ जाने के बाद कूड़ा बाहर न फेके। लिपिक गिरीश पांडेय ने कहा कि साफ सफाई जरूरी है आसपास के क्षेत्र को साफ रखे। इससे संक्रामक रोगों से भी बचा जा सकता है। प्रधानाध्यापक कुरैश खान ने बच्चो से कहा कि वह साफसफाई पर विशेष ध्यान दे तथा अपने परिजनों को भी इसके लिए जागरूक करे। इस अवसर पर  प्रमोद अग्रहरि, रोहित पांडे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button