बलरामपुर: श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों का विशेष अभियान के तहत बनाया जायेगा गोल्डन कार्ड
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए दिनांक 25 जुलाई से 14 अगस्त, 2022 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा।
कल्याण बोर्ड द्वारा जनपद बलरामपुर हेतु 24,354 गोल्डन कार्ड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर समस्त सी0एस0सी0, राशन-वितरण से सम्बन्धित कोटेदारों एवं आरोग्य मित्र आदि के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाये जायेंगें। उन्होंने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों जिनका नाम आयुष्मान सूची में अंकित है, से अपील किया है कि अपने पंजीयन कार्ड के माध्यम से निकट के जनसेवा केन्द्र/सी0एस0सी, राशन-वितरण से सम्बन्धित कोटेदारों एवं आरोग्य मित्र से सम्पर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा नागरिकों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। बीमारी के कारण कोई भी श्रमिक कार्य से विरत नहीं होगा। श्रम विभाग पहल करके उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करेगा। गंभीर बीमारी से इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायेगा। इससे उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सकेगा।