दैनिक बुद्ध का सन्देश बहराइच। राजकीय हाईस्कूल टेंडवासिसटी में सोमवार से अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो गई है। प्रधानाचार्य बच्छराज ने बताया कि क्लास नौ व दस के छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो गई है ; जिसमें पहले दिन अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई है तथा पंजीकृत 128 में से पहले दिन 119 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। इस मौके पर परीक्षा सहायक शिवकुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह,नीरज चौधरी, वीरेंद्र तिवारी मौजूद रहे।