गोंडा : चौत्र नवरात्रि व माहे रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए क्षेत्रवासी
थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार तथा चौकी प्रभारी भानपुर सोम प्रताप सिंह क्षेत्र के लोगों से की अपील
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। आने वाले चौत्र नवरात्रि तथा माहे रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए क्षेत्रवासी थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार तथा तरबगंज थाना क्षेत्र के भानपुर चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने क्षेत्रवासियों से की अपील।
22 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्रि तथा 23 मार्च से शुरू होने वाले माहे रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना अध्यक्ष मोतीगंज तथा भानपुर पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बातचीत करते हुए कहा की त्यौहार सभी का बराबर होता है वह चाहे हिंदू का हो चाहे मुसलमान का त्योहार त्योहार होता है और सभी लोगों को अपने अपने त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनी रहे उन्होंने क्षेत्र वासियों के अलावा जिले वासियों से भी आने वाले त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।