गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पीड़ितों से मिले विधायक विनय वर्मा

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर । मंगलवार को स्वागत और के विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ में बह जाने वाले पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें आत्म सुरक्षा देने की बात करके आपको बता दें कि सोमवार को रिक्शा पर जा रहे हैं मां और बच्चों के बाढ़ में बजाने के नाते भजनों की रो रो के बुरा हाल थी मंगलवार को विधायक विनय वर्मा ने उनके घर पहुंच कर उनसे बात की विधायक विनय वर्मा ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा पचपेड़वा में एक बाढ़ ने हँसता-खेलता परिवार को निगल लिया। एक ही परिवार के चार लोगों जिसमें माता-पिता और दो बच्चे बाढ़ की तेज़ बहाव में बह गयें, उस परिवार में अकेला बचा हुआ 12 साल के अंकित से आज मिला तो कलेजा पसीज गया।

शासन और प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़े इस परिवार का अकेला बचा यह वारिस न तो रो पा रहा है और ना ही कुछ बोल पा रहा है। अपने माता-पिता और भाई-बहनों के वापस लौटने की उम्मीद में अंकित तो कहाँ पता कि वो अब सबको हमेशा के लिए खो चुका है। मुझे हैरानी और दुख होता है कि जिस घटना और अनहोनी की आशंका हम महीनों से जता रहे थे वो मेरे आँखों के सामने घटित हो गया। इस दुःखद घटना ने मुझे अंदर से झकझोर दिया है। हमने अपनी ज़िम्मेदारी से अंकित के सपनों को साकार करने की बात कही है साथ ही उसकी पढ़ाई-लिखाई व उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मैं हर स्तर पर जाकर मदद करने की बात समस्त स्थानीय लोगों के समक्ष कही है। अभी भी वक्त है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में शासन और प्रशासन मुस्तैदी से आगे आकर कार्य करें ताकि कोई और अंकित इस तरह से अनाथ ना हो पाये।

 

Related Articles

Back to top button