देशधर्म / ज्योतिषब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
उसका बाजार : शिक्षकाएं बांधी पुलिस कर्मियों को राखी
अनंत मिश्रा
उसका बाजार। थाना क्षेत्र उसका बाजार परिसर में एकल विद्यालय की शिक्षकाएं थाने पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को बांधी राखी। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने भी राखी बंधवाई और शिक्षकाओ को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दिए एकल विद्यालय द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर थाने पर जाकर पुलिस कर्मियों को बांधी राखी।
तीजू प्रसाद, अंगद,राम नरेश, दिव्या पांडेय, अर्चना पांडेय, नीलम , अंजना , प्रीती, प्रेमलता, प्रियंका,नीरज, उर्मिला, आकांक्षा पाठक, कांति आदि शिक्षकाएं पहुंचकर पुलिस कर्मियों को बांधी राखी।