गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बलरामपुर : सदर विधायक ने प्रबंध निदेशक को विद्युत की समस्याओं से अवगत कराया

कटौती केंन्द्रीय विद्यालय को शहरी फीडर से जोडने एंव अन्य समस्याओं को रखा

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। पूर्व राज्य मंत्री एंव सदर विधायक पल्टूराम ने लखनऊ प्रवास के दौरान प्रबन्ध निदेशक विद्युत वितरण खण्ड मध्यांचल के लखनऊ स्थित कार्यालय पर पहुँचकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती व अन्य समस्याओं से बहुत गंभीरता पूर्वक अवगत कराया तथा उनको समस्या के निदान हेतु पत्र दिया उन्होंने बलरामपुर जनपद मुख्यालय पर स्थित केंद्रीय विद्यालय में शहरी विद्युत आपूर्ति हेतु पूर्व में दिए गए पत्र पर अनुस्मारक पत्र देकर अविलंब उक्त विद्यालय को शहरी कनेक्शन से जोड़ने हेतु अनुरोध किया जिस पर प्रबंध निदेशक द्वारा केंद्रीय विद्यालय बलरामपुर को अविलम्ब शहरी आपूर्ति देने हेतु आश्वस्त किया है। 

अपने लिखे पत्र में सदर विधायक ने ग्रामीण फीडर द्वारा सही से विद्युत आपूर्ति न होने से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही कटौती की समस्याएविजिलेंस अधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने और जर्जर तारों को सही करनेए परिवर्तक की क्षमता में वृद्धि करने के मुद्दे को भी उठाया है।

Related Articles

Back to top button