बाराबंकी : अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को बनाया अपना निशाना
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। थाना देवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्वारी चौराहा पर अज्ञात चोरों ने अभिनव मेडिकल स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर मेडिकल स्टोर में रखे करीब 23000 रूपये पर हाथ साफ कर दिया वहीं ठंडी बीयर की दुकान में शटर तोड़ने के बाद चोरों को असफलता प्राप्त हुई। क्योंकि ठंडी बीयर की दुकान में शटर के बाद दूसरी जाली लगी हुई थी। बैंक के समीप दुकानें होने के कारण यहां पर पुलिस ड्यूटी पर मौजूद थी।परंतु चोरों का मनोबल इतना तेज था कि पुलिस की आँखों में धूल झोंकते हुए इस घटनाओं को अंजाम दे डाला। वहीं पुलिस का कहना है कि पिकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी सुबह 4.00 बजे के बाद तक ड्यूटी पर बैंक के पास ही तैनात रहे।
लेकिन इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी श्री मनकामेश्वर सन्यास आश्रम चौराहे पर स्थित शराब की दुकान की तरफ चले गए। इसी बीच चोरों ने अपना साहस दिखाते हुए घटनाओं को अंजाम दे डाला। जहां एक तरफ पुलिस की निष्क्रियता साबित हो रही है वहीं पर कहीं ना कहीं पुलिस की सक्रियता भी इस वजह से साबित हो रही है! यदि चौराहे पर पुलिस मौजूद न होती तो चोरों द्वारा और बड़ी घटनाओ को भी अंजाम दिया जा सकता था।अभिनव मेडिकल स्टोर के संचालक राजकुमार पुत्र स्वर्गीय सोने लाल निवासी महुआ पुर ने चोरी की घटनाओं के संबंध में कोतवाली देवा में तहरीर देकर उचित करवाई करने की अपील की है।वही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है। फिलहाल चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।