बहराइच : सभी मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क की समस्या से परेशान हो रहे रुपईडीहा वासी
जिओ एयरटेल वोडा फोन टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों ने बढ़ाया रिचार्ज लेकिन नेटवर्क की समस्या पर नहीं दे रहे ध्यान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला के रूपईडीहा में आए दिन हो रहे नेटवर्क की समस्या से लोग रहते है नेटवर्क की समस्या से परेशान कई लोग इसकी शिकायत भी कर चुके हैं फिर भी लोगो की कोई सुनवाई नहीं होती है इस तरह से लोगो का कहना आए दिन इस तरह से समस्या के कारण हम लोगो के काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है मिली जानकारी अनुसार रूपईडीहा में नेहरू स्कूल में लगा है जियो का टावर जो हमेशा ही रहता है बंद। जब लाइट रहती है तब तक रहता है टावर चालू लाइट जाने के बाद रहता है बंद जबकि एयरटेल का टावर रूपईडीहा गांव में लगा है वो भी जब तक लाइट रहती हैं तब तक चालू रहता है उसके बाद बंद रहता है। रूपईडीहा के नई बस्ती रूपईडीहा गांव बरथनवा चकिया रोड बजाजा मार्केट स्वामी विवेकानंद नगर इन जगहों पर रहती है नेटवर्क की समस्या नेटवर्क की समस्या से परेशान लोग आक्रोशित हैं वहीं एयरटेल उपभोक्ता मोहम्मद राशिद का कहना है की आज कई दिन से नेटवर्क की दिक्कत है ना कही फोन मिल पाता है ना नेट सही से चलता है किसी से सही से बात भीं नही हो पाती है।
जियो उपभोक्ता मोहम्मद आसिफ का कहना है की जियो का नेटवर्क भी आए दिन खराब रहता है जिससे हम लोगो को बात करने मे दिक्कत हुआ करती है कभी कोई इमरजेंसी पड़ जाए तो जल्दी फोन ही नही मिलता है। इस सम्बन्ध में जब कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश करो तो उनका फोन नही उठता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार टावर पर तैनात ऑपरेटर लोग खूब तेलों की बचत करते है और उस तेल को ब्लैक रेट मे बेच कर अपनी जेब भरते हैं। टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी जिओ एयरटेल वोडाफोन ने अपने-अपने बढ़ाए रिचार्ज अमाउंट लेकिन नेटवर्क की समस्या पर नहीं दे रहे ध्यान जिससे ग्राहकों को इस डिजिटल युग में कंपनियों की तरफ से सही रूप में सुविधा नहीं मिल पा रही हैं इसलिए ग्राहकों में काफी आक्रोश नेटवर्क की सुविधा को लेकर बनी हुई है।