बांसी : इंटरमीडिएट की परीक्षा के साथ नीट में भी कामयाबी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी । तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सथवा गाँव निवासी राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार रामनरेश चौधरी के पाल्य अवनीश चौधरी ने प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षामें सफलता हासिल कर अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अवनीश की सफलता पर परिवार के शुभचिन्तकों द्वारा बधाइयों का सिलसिला जारी है। ग्रामीण परिवेश में पले अवनीश ने हाई स्कूल की परीक्षा बस्ती स्थित युनिक सांइस एकेडमी से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा इसी वर्ष कुर्थिया चौराहे के निकट रमवापुर गाँव स्थित सरदार पटेल राजमती देवी इंटर कालेज से सम्मानजनक अंकों से उतीर्ण कर 05 मई को आयोजित नीट की परीक्षा में सहभाग किया था। 04 जून को निकले रिजल्ट को देख परिजन प्रसन्न हो गए। विषम परिस्थितियों में घर के एक कोने में बैठ कर निरंतर दो वर्षों की कठिन साधना का प्रतिफल सामने था।
अवनीश ने इंटर की परीक्षा के साथ नीट परीक्षा में टोटल 700 अंक के सापेक्ष 665 अंक प्राप्त कर जो रिकार्ड बनाया वह ग्रामीण क्षेत्र के साधारण परिवार के बच्चों के लिए नजीर के समान है। अवनीश के बड़े भाई अभिषेक ने भी विगत वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट की परीक्षा के साथ ही नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया था। अभिषेक के ही मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम के बूते अवनीश ने इस कठिन परीक्षा में सम्मानजनक अंक हासिल कर क्षेत्र व जनपद का सम्मान बढाया है। अवनीश की इस बडी सफलता के समाचार से क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। अवनीश का कहना है कि निर्धारित लक्ष्य को सच्चे मन से किये गए साधना के माध्यम से कोई भी हासिल कर सकता है। अभिभावक के दबाव से कामयाबी मिलने के अवसर बहुत कम होते हैं।