गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशकुशीनगरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पडरौना: बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जल चढा़ते शिवभक्त

दैनिक बुद्ध का संदेश
पडरौना/कुशीनगर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवमंदिर में पूजन अर्चन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। शिवालयों में सुबह भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। भक्तों ने भोले शंकर का जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी।

सिंधुआ मंदिर में जुटी श्रद्धालुओ की भीड़ इस दौरान मंदिरों में गूंज रही हर हर महादेव के जयघोष से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सिद्धनाथ बाबा मंदिर में सुबह से भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। भोलेनाथ की चढ़ावा बेलपत्र, भांग, धतूरा, मंदार, दूर्वा, शम्मी पत्र, गुड़, चावल, गंगाजल, दुग्ध, घृत, चंदन, रोरी, अबीर पूजन सामग्रियों से देवादिदेव भगवान शिव की भक्तों ने पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया। भक्त पूजन अर्चना कर मन्नतें मांगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिधुआ मन्दिर परिसर मे सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक महंत योगेश्वर नाथ त्रिपाठी सिधुआ बाजार चौकी प्रभारी रत्नेश मौर्या कास्टेबल अभिषेक चौहान, अवधेश पाल, महिला पुलिस उमा मौर्या बन्दना राय समेत बल के साथ तैनात रहे।

Related Articles

Back to top button