गोरखपुर : भाजपा नेता ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का फीता काटकर किया उद्घाटन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। उपनगर गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद मिश्र ने फीता काटकर किया उद्घाटन। इसके पश्चात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक। रैली को भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मिश्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के अधीक्षक डॉ एएन ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर उपनगर का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हो गई। इसके पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार तेजी से कम कर रही हैं।
जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करके सम्मानित जनता को प्रदान कर रही हैं और इसका लाभ सम्मानित जनता को मिल रहा है आगे भी केंद्र और प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं को लागू कर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेंगे जिसका लाभ सभी को मिलेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ ठाकुर ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा साथ ही 11 जुलाई से 31 जुलाई तक घर-घर दस्तक कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें विशेष संचारी रोग जैसे मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया दिमागी बुखार फाइलेरिया आदि लोगों के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के मंडल महामंत्री मनोज तिवारी शाहिद चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा बहू मौजूद रही।