सिद्धार्थनगर : शत प्रतिशत मतदान से राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें- धर्मपाल सिंह
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थनगर जिला कार्यालय पर लोकसभा डुमरियागंज के प्रभारी संयोजक एवं विधानसभा प्रभारी संयोजक व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए चुनाव के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया। धर्मपाल सिंह ने कहा आज पूरा भारत मोदी में है हम सभी कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी को लगकर अपने अपने बूथ पर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें शत प्रतिशत मतदान हो जिससे हम राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, सदस्य विधान परिषद रजनीकांत महेश्वरी, सांसद/भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल, जिला प्रभारी हरि चरण कुशवाहा,लोकसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी, लोकसभा संयोजक रामकुमार कुमार जिला मीडिया प्रभारी निशांत पांडे सहित वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।