रायबरेली : भंडारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने जहां बाबा बाल्हेश्वर धाम पहुंचकर पूजन-अर्चन करते हुए भोले बाबा का जलाभिषेक किया वहीं रघुवीर हॉस्पिटल एवं रघुवीर रोलिंग मिल्स के चेयरमैन रमेश दीक्षित के द्वारा आयोजित हुए भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। रमेश दीक्षित ने अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया। समाजसेवी रमेश दीक्षित ने कहा कि समाजसेवा और भंडारे जैसे कार्य उन्हें अपने पूर्वजों के सेवाभाव की प्रेरणा से मिले हैं। उन्हें भंडारा व अन्य सामाजिक सेवाओं से जहां आत्मिक शांति प्राप्त होती है वहीं भोले बाबा की भी असीम कृपा उन पर बनी रहती है। भोले बाबा की कृपा से ही वह विगत 16वर्षों से लगातार बाबा बाल्हेश्वर मंदिर में सावन मास के द्वितीय सोमवार को भंडारा कराते हैं। इस कार्य में डॉ. मोनिका मिश्रा, शशांक दीक्षित, डॉक्टर समीर मिश्रा का भी योगदान रहता है। भंडारा बाबा के नाम से मशहूर रमेश दीक्षित ने कहा कि अगले सोमवार को भी बाबा सोहलेश्वर धाम में विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है कि महेश नगर लालगंज रघुवीर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में एएनएम, जीएनएम आदि की व्यवसायिक शिक्षा बच्चों को दी जा रही है, जिस के माध्यम से उन्हें रोजगार मिलने में आसानी होती है। एएनएम व जीएनएम कोर्स करके छात्र-छात्राएं निजी व सरकारी संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं। इसके अलावा रघुवीर हॉस्पिटल में भी सेवाभाव के स्वरूप ही मरीजों का इलाज डॉक्टर मोनिका मिश्रा के द्वारा किया जाता है और यह सभी सेवाभाव के कार्य चेयरमैन रमेश दीक्षित के मार्गदर्शन में होते हैं। इस अवसर पर अंबुज दीक्षित नीरज दीक्षित, डॉ धर्मेंद्र सिंह, किशनगौड़, प्रशांत तिवारी जगत नारायण पांडेय, रज्जन लाल शुक्ल, श्रीकांत त्रिवेदी, बच्चउनू सिंह, लल्ला मिश्रा, कृष्ण भान, महादेव दीक्षित, महेश यादव, विनोद कुमार आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।