गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर : तहसील सभागार में एस डी एम न्यायिक ने अधिवक्ताओं से की मुलाकात

दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। तहसील सभागार में नवागत एसडीएम न्यायिक करमेंद्र ने तहसील के अधिवक्ताओं से परिचय वार्ता की। शुक्रवार को नवागत एसडीएम न्यायिक करमेंद्र ने तहसील के अधिवक्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक की। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप वादकारी के हित में कार्य करते हुए बार और बैंच के बीच बेहतर तालमेल करने की बात कही। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया तथा सभी से न्यायिक कार्य में सहयोग करने की अपील की। बार एसोसिएशन डुमरियागंज के अध्यक्ष इंद्रमणि पांडे ने भ्रष्टाचार मुक्त न्याय व्यवस्था की बात कहते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण को कहा। साथ ही किसी के दबाव में किसी के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार न करने की मांग की, और कहा कि सही कार्य को बिना किसी लोभ लालच के सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि पात्र व वास्तविक लोगों को न्याय मिल सके। बार एसोसिएशन डुमरियागंज के महामंत्री राम बहादुर यादव ने कहा कि जनता को पारदर्शी प्रशासन मिलना चाहिए ताकि सरकार की मंशा पर अमल हो सके। उन्होंने विभिन्न पटलों व कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार करने को कहा। बैठक के अंत में एसडीएम न्यायिक करमेंद्र ने कहा कि उनके कार्यकाल में बार और बैंच के संबंध मधुर रहेंगे। किसी को भी दिक्कत नहीं होगी। इस दौरान अधिवक्ता रमापति सिंह, राधेश्याम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मनबहाल श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, इकबाल यूसुफ मालिक, शक्ति प्रकाश, रजनीश पाण्डेय, राहुल सिंह, उदय सिंह, मूनिस हैदर, अखिलेश कुमार मिश्र, कृष्ण यादव, अवधेश कुमार राही, गणेश शंकर, मो. हारून, रजनीश कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button