गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : एनएटी परीक्षा की तैयारी को लेकर बीएसए ने की वर्चुअल बैठक, संबंधित को दी जिम्मेदारी

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित निपुण असेसमेंट टेस्ट एनएटी की तैयारी के लिए बीएसए ने बुधवार को शिक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कक्षा एक से तीन तक का आकलन शुक्रवार को व कक्षा चार से आठ तक का आकलन शनिवार को किया जाएगा। बीएसए ने बताया कि बच्चे ओएमआर शीट पर अपनी परीक्षा देंगे।

प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट सभी विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से गुरुवार तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। कहा कि प्रत्येक विद्यालय के लिए शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए दूसरे विद्यालय के शिक्षक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो अपनी देखरेख में परीक्षा का आयोजन सकुशल संपन्न कराएंगे। बीएसए ने बताया कि यह बच्चों का एक बेस लाइन असेसमेंट है, जिससे बच्चों की अधिगम स्तर की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी। जिसके आधार पर निपुण प्रदेश की कार्ययोजना को निर्मित करते हुए प्रभावी कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। बीएसए ने शिक्षकों का आह्वान किया कि एनएटी परीक्षा में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित कर लें। बीएसए ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी ढंग से कराने के लिए जनपद से लेकर विद्यालय स्तर तक जिम्मेदारी तय की गई है़। किसी तरह की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों को परीक्षा के दिन ही निर्धारित समय में ओएमआर शीट का स्कैनिंग सुनिश्चित करना है़।

Related Articles

Back to top button