गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र

सोनभद्र : अंतराष्ट्रीय पत्रकार समन्वयक समिति की बैठक सम्पन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। अरिहंत होटल राबर्ट्सगंज में अंतरराष्ट्रीय पत्रकार समन्वयक समिति की बैठक मीडिया फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आहुति की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अंतराष्ट्रीय पत्रकार समन्वयक समिति के अध्यक्ष रहे। इस दौरान सर्वप्रथम मा सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।ततपश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष  द्विवेदी द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।इस दौरान विशिष्ट पत्रकार विन्ध्य लीडर के सम्पादक बृजेश पाठक ने पत्रकारों पर हो रहे दमनकारी नीतियों पर विस्तृत रूप चर्चा की गई।

पत्रकार को एक जूट होने पर प्रकाश डालते हुए कहा पत्रकार किसी भी संगठन से जुड़ा हो अथवा न हो, चाहे छोटे अखबार का हो या बड़े अखबार को यदि किसी पत्रकार के साथ अन्याय हो तो सबको हक की लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। पत्रकार का काम दर्पण दिखाना। हमे जुबानी चौथा स्तंभ की संज्ञा दी गई है परंतु सच्चाई तीन स्तंभों कि धरातल पर दिखाई देती है।यदि हमें चौथा स्तंभ माना जाता है तो हमें अपने इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए एक मंच पर आना होगा।बारी बारी कई पत्रकार संघ परिवार के लोगों अपने विचार प्रकट किया।मुख्य अतिथि सरदार दिलावर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी संगठन के जिलाध्यक्ष अपने अपने संगठन में जुड़े पत्रकार साथियों का नाम की सूची सूचना विभाग कार्यालय में व डीएम कार्यालय रिसीब करा दे यदि कार्यालय के अधिकारियों द्वारा रूचि नहीं रखते हैं तो मेरा नम्बर रखें और मुझे सूचना दें ।मैं आप की बात मुख्य मंत्री के सामने रखूंगा।आप अधिकार के लिए यह मंच तैयार किया गया है।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने जनपद में कार्यरत विभिन्न पत्रकार संगठनों के सदस्य एवं पदाधिकारी को अस्वस्थ किया कि यह संगठन सबके हित के लिए तैयार। तत्पश्चात मिथिलेश कुमार द्विवेदी ने पत्रकारों से कहा अपने खबरों में धार पुष्टि पूर्ण खबरों को छापे आप का सम्मान होगा।अधिकारी ,नेताओं की चाल में न फसे क्योंकि वे लोग अंग्रेजों की चाल चलते हुए हम सबको अलग अलग रखने का प्रयास करते हैं।हम अनेक संगठन से होते हुए भी एक संगठन में काम करें ।इस संगोष्ठी में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया से जुड़े हुए मीडिया कर्मि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बरिष्ठ पत्रकार भोला नाथ मिश्र ने किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया।

 

Related Articles

Back to top button