सोनभद्र: जिला संबिदा श्रमिक युनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। जिला संविदा श्रमिक यूनियन के बैनर तले अगस्त क्रांति के अवसर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अनपरा तापीय परियोजना के एक नम्बर गेट पर किया गया वक्ताओं ने अमर सहीदों को याद करते हुए कहा कि सरकार श्रम कानून संशोधन के नाम पर चार शर्म कोड बिल ला रही है बिरोध के बावजूद लागू कर यही है अनपरा तापीय परियोजना में समझौता हो रहा है ।
लेकिन लागू नहीं किया जा रहा है राज्य मंत्री से लेकर प्रबन्धनिदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम सहीत सरकार तक को अवगत कराया गया लेकिन हालात यह है कि सरकार के ईसारे पर अनपरा प्रबंधन द्बारा मजदूर बस्तियों का लाइन पानी काट कर उत्पीड़न किया जा रहा है। 40 वर्ष से अपनी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को उजाड़ने कि कोशिश किया जा रहा है परियोजना का निर्माण किया वही मजदूर आज रनिंग मेंटनेंस में काम कर रहा हा लेकिन श्रमकानू का खूलेआम उलंघन किया जा रहा है केवल कानून के राज का ढोल पिटा जा रहा है हालात यह है कि अनपरा परीयोजना में तीन से चार माह का भुगतान भी बकाया है मांग करनेवाले मजदूरों को छंटनी किजारही है इस बढ़ती महंगाई में मजदूर क्या कर सकता है बड़ी कंपनियां अनपरा परियोजना में आई लेकिन उनकी हालत वही है सेफ्टी के नाम पर मजदूरों के साथ धोखा है लोगों ने कहा कि मजदूरों का पेमेंट आज तक रिवाइज नहीं किया गया सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा अनपरा के मजदूरों के साथ धोखा है बगल मे एनटीपीसी में जो मजदूरों का रेट है वह अनपरा ओबरा में नहीं लागू है धरना के माध्यम से संगठन यह मांग किया कि इस सवालों को तत्काल समाधान किया जाय अन्यथा कि स्थिति में मजदूर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वक्ताओं में बिसंभर सिंह,गडेस सिंह ,बिरेंद्र यादव धर्मेंद्र बिक्रमा सिंह मुस्ताक अहमद शिवकुमार सोनी उज्वल गांगुली महिला समिति के निलम देवी अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र पाल तथा संचालन गुड्डू उपाध्याय ने किया। सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर समर्थन किया।