सिद्धार्थनगर : बैटरी चोरो से मची शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में खलबली
शोहरतगढ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बैट्री चोर ताबडतोड चोरी करने मे सक्रिय है जिसका फुटेज सीसी टीवी कैमरा मे कैद है
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ,सिद्धार्थनगर। खुनुवा रोड पर लुचुइया तिराहे के पास इण्टरलाकिंग प्लान्ट पी पी कंस्ट्रक्शन पर फिर एक बार चोर बैट्री चोरी करने मे सफल रहा। प्लान्ट पर बैट्री चोरी का लगातार ये दूसरा दिन है जबकि दोनो चोरी देर रात मे हुआ है और दोनो दिन का बिडियो फुटेज कैमरे मे कैद है। पी पी कंस्ट्रक्शन के मालिक प्रीतम पटेल ने बताया कि शनिवार की रात चोर ने प्लान्ट पर खड़ी ट्रैक्टर, लोडर, टैम्पू का बैट्री खोलने के साथ जनरेटर का मोटर खोल ले गये। जिसका फुटेज सीसी टीबी कैमरे मे कैद है।
चोरी के घटना का तहरीर रविवार को शोहरतगढ थानाध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय को दिया था दरोगा साहब ने चोर को पकड़ने का अश्वासन भी दिये थे। लेकिन दूसरे दिन रविवार को देर रात फिर एक ट्रैक्टर से बैट्री खोल कर चोर फरार हो गया उसका भी 18 मिनट के फुटेज मे चोर का चित्र कैमरे मे कैद हो गया। लगातार एक ही जगह पर दो बार चोरी होने से क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया है। प्रीतम पटेल ने बताया कि मेरे प्लान्ट पर जितनी गाड़ी खड़ी थी कार को छोड़कर सभी का बैट्री चोरी हो गया।ज्ञातव्य हो कि मिट्टी के ठेकेदार अनुराग यादव की डम्पर जो बगहवा नहर के पास खड़ी है हाल ही मे डम्पर का बैट्री चोरी हुआ था फिर बगहवा के प्रधान का ट्रैक्टर बगहवा चौराहे पर खड़ी थी जिसका भी बैट्री चोरी हुआ है। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि बैट्री चोर गिरोह क्षेत्र मे सक्रिय है जो पुलिस के चंगुल से दूर है। सूत्रो से पता चला कि खुनुवा चौकी इंचार्ज के गिरफ्त मे चोर रविवार देर रात को लग गये थे लेकिन चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।