सिद्धार्थनगर : प्रमोशन पाये लेखपालों को एसडीएम ने किया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। तहसील नौगढ़ से प्रमोशन पाने वाले लेखपालों को एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने सम्मानित किया। इस अवसर उन्होंने ने कहा कि प्रमोशन से जिम्मेदारियां बढ़ जाती है।तहसील सभाकक्ष में लेखपाल संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रमोशन पाये लेखपालों को सम्मानित किया गया। प्रमोशन पाये लेखपालो में राम शंकर द्विवेदी, राधेश्याम यादव, प्रभु दयाल यादव, सचिन्द्र श्रीवास्तव, गिरीश चन्द्र मिश्र, प्रमोद मिश्र, अरुण श्रीवास्तव, अब्दुल गफ्फार, रामचन्दर, संग्रह अमीन में रामललित शामिल है।
प्रमोशन पाये लेखपालों को साथियों ने बुद्ध प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन, राजस्व निरीक्षक सदर शीतल द्विवेदी, विजय गुप्ता, सुरेश तिवारी, श्रवण शुक्ला, अम्बरीश, लेखपाल अजय कुमार गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, रामकरन गुप्ता, देवानन्द, रामदेव यादव, राजेश कुमार, राजेश मिश्र, गणेश त्रिपाठी, प्रमोद श्रीवास्तव, कृष्णा नन्द चौधरी, योगेन्द्र वर्मा, बिन्दुसार मौर्य, शशांक सौरभ, अनूप यादव, अशोक गुप्त, रणधीर राणा, राहुल, रमेश आदि उपस्थित रहे।