गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : भ्रमण के दौरान नेपाल बार्डर स्थित बढनी नाका का किया निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अन्तर्गत मा0 प्रेक्षक ;सामान्यद्ध श्रीमती नीमा अरोडा द्वारा दिनांक 10-05-2024 दिन शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सिद्धार्थनगर.नेपाल बार्डर स्थित बढनी नाका का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरे के संचालन की जानकारी प्राप्त की गयी तथा कस्टम के अधिकारियों से बार्डर की संवेदनशीलता की स्थिति की जानकारी ली गयी। वहां पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था को निर्देशित किया गया कि बार्डर के पार आने.जाने वालों पर मुस्तैदी से नजर रखी जायें तथा आदर्श आचार संहिता के अनुरूप मापदण्डों का कडाई से पालन सुनिश्चित कराया जायें।

यदि कोई प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होती है तो जिला प्रशासन के सहयोग से उसका त्वरित समाधान कराया जायें। मतदेय स्थल प्रा0वि0 रामदत्तगंजए बढनी के 06 किटिकल बूथ का निरीक्षण किया गयाए जिसमें 03 किटिकल बूथ के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके सम्बन्ध में मा0 प्रेक्षक द्वारा प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि अतिशिघ्र भवन निर्माण कार्य पूर्ण करा लें तथा इससे अवगत भी करायें। यदि भवन पूर्ण कराने में कोई समस्या आ रही है तो मोबाईल नम्बर 9219287727 पर अवगत करायें। मतदेय स्थल गांधी आदर्श विद्यालय इण्टर कालेजए बढनी के 04 बूथ एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय ढेकहरी बुजुर्ग के 01 बूथ का भी निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Back to top button